विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन @ शिवगंज

औद्योगिक क्षेत्र शिवगंज स्थित नेटकोर स्किल डेवलपमेंट फाउण्ड़ेशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरोही एवं तालुका विधिक सेवा समिति, शिवगंज के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति, शिवगंज के अध्यक्ष श्री प्रवीण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवगंज द्वारा एक्शन प्लान तथा पैन इण्डिया अवेयरनेस एण्ड़ आउटरीच कैम्पेन के तहत लीगल सर्विस डे दिनांक 09.11.2021 के विशिष्ट दिवस पर भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शिवगंज रिको क्षैत्र में संचालित नेटकोर स्किल डेवलपमेंट फाउण्डेशन के तहत विभिन्न कौशल पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण ले रहे युवा एवं युवतियों को भारत के संविधान, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की विधिक सेवाओं तथा निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में विधिक साक्षरता प्रदान की गयी।
कार्यक्रम के दौरान नेटकोर स्किल के संस्था प्रधान अभिषेक व्यास, संरक्षक मो. हबीब टांक, चुन्नीलाल, पीएलवी मनोज कुमार, सचिव
कल्याण सिंह एवं नेटकोर स्किल के समस्त कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Read This :   New Law Article